love shayari

 अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना हैं,

तो तरीके बदलो, इरादे नहीं।


दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने

प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने.....!

हवा के साथ उड़ गये घर इस परिंदे का

कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने....!!


आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,

कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।....

हर एक की सुनो,

ओर हर एक से सीखो

क्योंकि हर कोई ,

 सब कुछ नही जानता

लेकिन हर एक

कुछ ना कुछ ज़रुर जानता हैं।।




जमीन पर शोर मचा था 

*हमारी हुकूमत हमारी मर्ज़ी*,

आसमान से आवाज़ आई 

*मेरी दुनिया मेरी मर्जी*



"मुझको रखा छांव में और खुद जलता रहा धूप में,


मैंने देखा एक फरिश्ता बाप के रूप में!!"





*कुछ सिखाकर ये दौर भी गुजर जायेगा..*

*फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा...*

*मायूस न होना मेरे दोस्तों इस बुरे वक़्त से,*

*कल ,आज है और आज , कल हो जाएगा।* 💫💞💦



नीचे आ गिरती है हर बार दुआ मेरी


पता नहीं कितनी ऊचाई पर खुदा रहता हैं




कुछ तो बात है मोहब्बत में,,


वरना एक लाश के लिये 


कोई ताजमहल नही बनवाता।





*जमीर हमेशा सच्चाई से महकते रहना चाहिये....*


*क्यूँ की कागज़ के फूलों पर तितलियां नही बैठा करती..*





माथे पर लहू है और बालों पर रेत...

आज उसने फूल मारा है गमले समेत....😂😁🙈


चाय के कप से उड़ते धुंए में 

मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है.


तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर, 

मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है


अपने उसूल कुछ इस तरह तोड़े हमने

गलती ना थी फिर भी हाथ जोड़े हमने


       💔🖤


ना छेड़ किस्सा ऐ 

उल्फत का, बड़ी लम्बी

कहानी है,,,

में गेरो से नही हारा,

किसी अपने की मेहरबानी है..!




*बंगलों की होड़ में गुम हो रही हैं बस्तियां ...*


*अब कहाँ सावन के झूले.. अब कहाँ वो मस्तियाँ.....*




Post a Comment

0 Comments